मांगों को लेकर राज्‍य आन्‍दोलनकारियों का धरना, मुख्‍यमंत्री को भेजा ज्ञापन

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने राज्‍य आन्‍दोलनकारियों की विभिन्‍न मांगों को लेकर हरिद्वार के राज्‍य आन्‍दोलनकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर एक दिवयीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में वंचित राज्य आंदोलनकारियों का चिन्‍हींकरण, सभी की एक समान पेंशन और राज्‍य आन्‍दोलनकारियों को राज्‍य निर्माण सेनानी घोषित करने की मांग की है। सतीश जोशी की अध्‍यक्षता एवं प्रमोद कुमार डोभाल के संचालन में धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति कि अध्यक्ष सतीश जोशी ने कहा कि राज्य गठन के 21 वर्ष  बाद आज तक राज्य आंदोलनकारी अपनी पहचान और राज्य के विकास के लिए संघर्षरत हैं। भाजपा सरकार की ढुलमुल नीतियों के कारण राज्य आंदोलनकारी चिन्हीकरण से वंचित हैं। उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शासनादेश जारी कर दिया लेकिन जब तक जनपद के समस्त वंचित राज्य आंदोलनकारियों का पूर्ण रूप चिन्हीकरण नहीं हो जाता तब तक संघर्ष समिति आंदोलनरत रहेगी। मुकेश जोशी ने कहा भाजपा और कांग्रेस सरकार ने खटीमा, मसूरी और मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जिससे शहीदों के प्रति सरकारों की भावनाओं का पता चलता है। सभा में डी एन जुयाल, अजब सिंह चौहान, तेज सिंह रावत, एस पी बौठियाल, पंडित गोपाल सिंह बडोला, शीशराम शर्मा, विजय जोशी, कमला बडोला, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। धरना प्रदर्शन करने वालों में गोपाल सिंह बिष्ट, ख्याति सिंह रावत,आशु बड़थ्वाल,जसवंत सिंह बिष्ट,रमेश रतूड़ी,भगवती प्रसाद काला, मंजू लोहानी,खुशाल सिंह राणा,शांति प्रसाद लखेड़ा,एस एस रावत,सतीश जैन,सुमन चौहान, विष्णु दत्त सेमवाल, परमजीत कौर, जगमोहन सिंह नेगी, बलराम नौटियाल, शमशेर खान उत्तराखंडी,दिनेश चंद्र धीमान, सुमन चौहान, देवकी देवी, विमला बलूनी, शांति मनोडी, मीरा रतूड़ी,सुमति थपलियाल,वीणा नौटियाल,रामरतन यादव रश्मि चमोली, सुमनलता, पुष्पा देवी, शिवप्रसाद बलूनी, डॉक्टर हरीहरन जोशी अनजान,विजय सिंह नेगी, असीम जोशी रणजीत रावत,गुलाब सिंह ,कपिल थपलियाल, भगवान जोशी,कमला, मंजू नौटियाल, शूरवीर सिंह, ललित मोहन जोशी, ओ पी कुकरेती,सुनीता जुयाल,गीता देवी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!