सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी, कांग्रेस समेत 10 पाटिर्यों पर लगाया जुर्माना

अपने-अपने उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामलों को सार्वजनिक न करने पर सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा और कांग्रेस सहित 10 राजनैतिक पार्टियों पर जुर्माना लगाया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालत ने कई बार कानून बनाने वालों को आगाह किया कि वे नींद से जगें और राजनीति में अपराधीकरण रोकने के लिए कदम उठाएं। लेकिन, वे लंबी नींद में सोए हुए हैं। शीर्ष न्‍यायालय ने कहा कि कोर्ट की तमाम अपीलें बहरे कानों तक नहीं पहुंच पाई हैं। राजनीतिक पार्टियां अपनी नींद से जगने को तैयार नहीं हैं। कोर्ट के हाथ बंधे हैं। यह विधायिका का काम है। हम सिर्फ अपील कर सकते हैं। उम्मीद है कि ये लोग नींद से जगेंगे और राजनीति में अपराधीकरण को रोकने के लिए बड़ी सर्जरी करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 2020 बिहार चुनाव में उसके आदेश का पालन नहीं करने के लिए सीपीएम और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पर सबसे अधिक पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जबकि भाजपा, कांग्रेस, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (भाकपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), जदयू, राजद, आरएलएसपी और एलजेपी पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!