हिंदू पंचायत मामले में स्वामी आनंदस्वरूप भी साथियों सहित गिरफ्तार

हरिद्वार जनपद के जलालपुर में हिंदू पंचायत के आयोजन की रोक के बावजूद पंचायत करने आये काली सेना के संस्थापक और शंकराचार्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप सहित तीन और लोगों को पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें आत्मानंद महाराज, परमानंद महाराज (निवासी शांभवी धाम भूपतवाला हरिद्वार) व गिरीश चंद्र मिश्रा पुत्र बी एन मिश्रा (निवासी सर्वप्रिया विहार थाना कनखल हरिद्वार) को सुबह कृष्ण प्रणामी आश्रम, टोडा एहतमाल थाना कोतवाली रुड़की हरिद्वार से धारा 151 सीआरपीसी में पुलिस में हिरासत मे लिया गया।आज सुबह पुलिस ने स्वामी आनंद स्वरूप को स्वामी दिनेशानंद के आश्रम में रोक लिया था जिसके बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी हिंदू पंचायत के आयोजन पर रोक के बावजूद भगवानपुर जाने की कोशिश कर रहे थे। इनसे पूर्व छह लोगों की गिरफ्तारी मंगलवार शाम को की कर ली गई थी।

हिंदू पंचायत में भाग लेने के लिए तैयार बैठे लोगों का कहना है कि पंचायत न करने देना हमारे मौलिक अधिकारों का हनन है। उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट ने कहीं भी यह नहीं कहा है कि पंचायत को रोका जाय। उत्तराखण्ड शासन द्वारा भी प्रशासन को सामाजिक वैमनस्यता फैलाने वाला किसी तरह का भड़काऊ भाषण नहीं होने देने के निर्देश हैं। किन्तु इसके बावजूद भी जिला प्रशासन ने शांतिपर्वूक आयोजित होने वाली पंचायत पर प्रतिबंध लगाया गया है, जो उचित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!