आतंकियों की जयपुर को दहलाने की साजिश नाकाम, 12 किलो आरडीएक्स सहित 3 गिरफ्तार

सीरियल ब्लास्ट कर जयपुर को दहलाने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए राजस्थान पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में गिरफ्तार मध्यप्रदेश के सूफा संगठन के 3 कट्‌टरपंथियों की कार से बम बनाने का सामान, टाइमर और 12 किलो आरडीएक्स बरामद हुआ है। जुबेर, अल्तमस और सरफुद्दीन उर्फ सैफुल्ला नाम के ये आतंकी मध्यप्रदेश के रतलाम से भागकर राजस्थान में निंबाहेड़ा के पास रानीखेड़ा में रह रहे थे। जहां से आरडीएक्स और बम बनाने का साजोसामान ये दूसरे गैंग को देने वाले थे। जो जयपुर में 3 जगह सीरियल ब्लास्ट करने वाला था। लेकिन साजिश को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। राजस्थान में पकड़े गए इन आतंकियों की सूचना पर रतलाम से भी दो लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
आपको बता दें कि देशद्रोह के मामले में कुख्यात सूफा संगठन 2012-13 में मध्यप्रदेश के रतलाम में एक्टिव हुआ था। कई साल तक शांत रहने के बाद यह आतंकी संगठन दोबारा आतंकी वारदात की फिराक में है। सूफा कट्टरपंथी सोच के 40-45 युवकों का इस्लामिक संगठन है। यह आतंकियों के स्लीपर सेल की तरह काम करता है। यह संगठन समाज में कट्टरपंथी सोच और तौर-तरीकों का हिमायती है। आतंकियों से पूछताछ के लिए उदयपुर और जयपुर एटीएस की टीम बुधवार देर शाम निंबाहेड़ा पहुंची। मध्यप्रदेश की एटीएस भी इनसे पूछताछ करने पहुंचने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!