देहरादून-पिथौरागढ़ रोडवेज के ब्रेक फेल, ड्राइवर की सूझबूझ से बची 42 यात्रियों की जान

सोमवार की सुबह देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही उत्तराखंड राज्य सड़क परिवहन निगम की बस के लोहाघाट में ब्रेक हो गये। ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया जिससे 42 यात्रियों की जान बच गयी।
उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस संख्या यूके 07 पीए 2994 रविवार शाम देहरादून से चली थी। चम्पावत जिले में लोहाघाट के क्षेत्र में जैसे बस बाराकोट ब्लाक के संतोला के पास पहुंची तो ड्राइवर को मोड़ पर बस धीमी करते समय बस के ब्रेक फेल होने का पता चला। किन्तु चालक ने धैर्य खोये बिना सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पास की पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे बस रुक गई और यात्रियों की जान बच गयी। इस बस पर चालक बसंत बल्लभ जोशी की ड्यूटी थी। चालक द्वारा बस को नियंत्रित करने के लिस पहाड़ी से टकराने के प्रयास में राधा देवी उम्र 42 वर्ष पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी पिथौरागढ़, मयंक नेगी उम्र 23 वर्ष पुत्र सतपाल नेगी निवासी पौड़ी गढ़वाल को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें 108 एम्बूलेंस की मदद से उपचार के लिए सीएससी लोहाघाट लाया गया। घायलों के सिर में गंभीर चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!