प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड के मकान के ध्वस्तीकरण से पूर्व तलाशी में अवैध हथियार बरामद

प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से पहले हुई तलाशी के दौरान अवैध हथियार और आपत्तिजनक साहित्य बरामद हुआ है। तलाशी के दौरान पुलिस को 12 बोर और 315 बोर के तमंचे और इनके कारतूस मिले हैं। पुलिस का कहना है कि उस घर से आपत्तिजनक साहित्य अदालतों पर टिप्पणी करने वाले बयान भी मिले हैं।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से बीती सुबह 11 बजे तक घर को खाली करने का आदेश जारी किया गया था। जबकि भारी सुरक्षा के बीच दोपहर 12.45 बजे पुलिस और प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच बुलडोजर का एक्शन शुरू हुआ। चंद घंटों में ही दो मंजिली बिल्डिंग ध्वस्त हकर दी गयी। बता दें कि दो दिन पूर्व सीएम योगी ने अधिकारियोंको सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि दंगाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हिंसा में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाए और आज इस मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद अहमद पंप के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गई।
वहीं जुमे के बाद हिंसा और बवाल के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के घर के ध्वस्तीकरण के खिलाफ पत्र याचिका दाखिल की गई है। हाईकोर्ट के छह वकीलों की ओर से पत्र याचिका चीफ जस्टिस राजेश बिंदल को भेजी गई है। आरोप लगाया गया है कि अवैध तरीके से जावेद मोहम्मद की पत्नी परवीन फातिमा का मकान ध्वस्त किया गया है। याचिका में कहा गया है कि यह मकान जावेद का नहीं बल्कि उनकी पत्नी परवीन फातिमा के नाम है। यह मकान परवीन फातिमा को उनके पिता से शादी से पहले गिफ्ट के रूप में मिला था। इसलिए जावेद मोहम्मद की ओनरशिप न होने के बावजूद उन्हें नोटिस दिया गया और मकान उनकी पत्नी का गिराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!