वरिष्ठ पत्रकार दया जोशी की माँ के निधन पर मुख्यमंत्री ने दुःख व्यक्त किया
हल्द्वानी 16 दिसम्बर. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJ Uttarakhand) की प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक भास्कर की कुमाऊँ प्रभारी श्रीमती दया जोशी जी की माता श्रीमती पार्वती लोहनी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्रीमती पार्वती लोहनी का निधन अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवारजनों को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि माता-पिता का साया जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होता है और उनके जाने से जो खालीपन उत्पन्न होता है, उसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने भी वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती दया जोशी की माता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि यह अत्यंत दुःखद समाचार है और इस दुःख की घड़ी में वे शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की।
जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती पार्वती लोहनी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी इस दुःखद घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सम्पूर्ण पत्रकार जगत शोकाकुल परिवार के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को धैर्य और साहस दें।
इसके अतिरिक्त प्रदेश के अनेक जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकार संगठनों एवं मीडिया जगत से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों ने भी श्रीमती दया जोशी एवं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

