डॉ. निधि उनियाल के साथ बदसलूकी के बाद हुए ट्रांस्फर का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया। ट्रांसफर रद्द कर जांच के दिये निर्देश

उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय की पत्नी की स्वास्थ्य जांच करने उनके घर गयी राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की वरिष्ठ फिजिशियन एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर निधि उनियाल के साथ स्वास्थ्य सचिव की पत्नी द्वारा बदसलूकी करने के बाद सचिव द्वारा डॉ0 उनियाल के ट्रांसफर मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस उत्पीड़नात्क घटना के बाद डॉ0 निधि उनियाल द्वारा सेवा से त्यागपत्र देने का मामला मुख्यमंत्री के पास भी पहुंचा जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने डॉ0 निधि उनियाल का ट्रांस्टफर स्थगित कर मामले की जांच के निर्देश दिये हैं।
अब इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई जाएगी। डा0 के त्यागपत्र के बाद सोशलमीडिया यूजर्स ने पंकज पांण्डे और स्वास्थ्य विभाग के विरूद्ध कई आलोचनात्मक टिप्पणिंया की। स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले के बारे में बताया था।
गौरतलब है कि डॉ. निधि उनियाल राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वरिष्ठ फिजिशियन एवं एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वो ओपीडी में मरीज देख रही थीं। इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने उन्हें स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज पांडेय की पत्नी की तबीयत जांचने उनके घर जाने के लिए कहा। डॉ. निधि ने बताया कि उनका बीपी इंस्ट्रूमेंट बाहर कार में छूट गया था, इस पर सचिव की पत्नी नाराज हो गईं और उनके बारे में अशालीन शब्दों का इस्तेमाल किया। बाद में अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सचिव की पत्नी से माफी मांगने के लिए कहा, जिस पर डॉ. निधि ने अपनी गलती न होने की बात कही। दोपहर बाद करीब तीन बजे उन्हें स्वास्थ्य सचिव की ओर से जारी आदेश थमाया गया, जिसमें उन्हें सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से संबद्ध करने की बात लिखी थी। इससे बेहद आहत हुईं और उन्होंने कुछ ही देर बाद अपना त्यागपत्र स्वास्थ्य सचिव को भेज दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!