Sunday, June 15, 2025
rudrapur

बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का विधायक ने किया जायजा

बुधवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर विधायक एवं नेता उप सदन प्रतिपक्ष ने विभिन्न ग्रामों का दौरा किया।विधानसभा के मेलाघाट, बगुलिया, बाईस पुल आदि क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों, लोगो की छप्परों, एवं घर के बाहर खड़े वाहनों, पॉल्ट्री फार्म आदि में भारी नुकसान हुआ है।

कापड़ी ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का निरीक्षण किया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि 100 ग्राम से 150 तक का ओला इन क्षेत्रों में गिरा है।उनकी सब्जियों की फसल,मक्का को भारी नुकसान हुआ है। सरकार और प्रशाशन उनके क्षेत्रों में सर्वे कर पीड़ितों को उचित मुआवजा दे।इस दौरान नरेंद्र आर्य,नासिर खान,पंकज टम्टा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!