Sunday, October 13, 2024
NewsUttarakhand

हरिद्वार : हरियाणा की 75 वर्षीय ओमवती निकली पुल से गंगा में छलांग लगाने वाली दादी

हरिद्वार। दो दिन पूर्व हरिद्वार में हर की पैड़ी के पास पुल से गंगा में छलांग लगाते हुए युवाओं की तरह तैरते हुए गंगाघाट पर किनारे आने वाली दादी को सोशल मीडिया पर सुर्खियां मिलने के बाद उनकी पहचान हो गयी है। वह हरियाणा के गांव सोनीपत के बंदेपुर की रहने 75 वर्षीय ओमवती हैं। दादी के अनुसार इस उम्र में भी दादी डांस करने व अभ्यास करने में एक्टिव हैं। उनका कहना है कि जब उन्हांेने गंगा नदी में छलांग लगाई तो आसपास के लोगों ने कहा था कि छलांग ना लगाएं, लेकिन वह बचपन से ही तैराकी करने में माहिर हैं। जहां वे गंगा में कूदी वहां पानी बहुत गहरा था, लेकिन वह तैरती हुई गंगा नदी के किनारे चली गई थी। दादी बचपन से ही नदी और तालाबों में तैरती थी, जिसका फायदा उन्हें अभी तक मिल रहा है। दादी ओमवती ने बताया कि एक समय हादसा में उनके दोनों पैर टूट गए थे, लेकिन परिवार की मेहनत से आज वह बिल्कुल ठीक हैं। बचपन से ही खान-पान का ख्याल रखती है और हरियाणा जो दूध दही के खाने से मशहूर है। उसने देसी घी बहुत ज्यादा खाया है और उसी का असर अभी तक दिखाई दे रहा है। इस उम्र में भी दादी ओमवती सुबह 4.00 बजे उठती हैं और घूमने के साथ-साथ व्यायाम भी करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!