उत्तराखण्ड: सुपर स्टोर में शार्ट सर्किट से लगी आग, 25 कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान

राजधानी देहरादून के पटेलनगर स्थित सुविधा स्टोर की चौथी मंजिल में लगी आग से वहां काम कर रहे करीब 25 लोगों जी जान संकट में फंस गयी थी। जिन्होंने आग की भयंकर लपटों के बीच भागकर अपनी जान बचायी। रविवार सुबह स्टोर खुलने के कुछ ही देर बाद इनसर्वटर में हुए सॉट सर्किट से यह आग लगी थी। जिसने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया। वह तो गनीमत रही कि उस समय स्टोर में ग्राहक नहीं पहुंचे थे अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
आग बुझाने के लिए पूरा प्रबंध था, लेकिन होज रील (पानी की सप्लाई करने वाला पाइप) काम नहीं कर रही थी। इसके अलावा स्टोर में आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिनगुशर भी मौजूद थे, मगर स्टोर के स्टाफ ने उनका इस्तेमाल नहीं किया और फायर ब्रिगेड के आने का इंतजार किया। इस कारण आग तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई।
जबकि घटना की सूचना मिलने ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन आग की लपटों और धुएं के कारण कर्मचारियों को बिल्डिंग में घुसने का रास्ता नहीं मिला। ऐसे में कर्मचारी बगल वाली बिल्डिंग से ऊपर चढ़े और स्टोर के शीशे तोड़कर अंदर घुसे।
आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाडिय़ां बुलानी पड़ीं। आग को देखने के लिए घटनास्थल पर इस कदर भीड़ एकत्र हो गयी कि कुछ देर तक फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी बिल्डिंग के अंदर जाने के लिए रास्ता नहीं मिला। पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया, तब जाकर कर्मचारी आग बुझाने का काम शुरू कर पाए। बहरहाल कोई जनहानि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!