हरिद्वार के ‘जीरो जोन’ में प्री-पेड सेवा, सवारी वाहनों की मनमानी पर लगाम
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार में इसी सप्ताह हरिद्वार पोस्ट ऑफिस से भीमगोड़ा बैरियर (जीरो जोन) में प्री-पेड वाहन सेवा प्रारंभ हो जायेगी। इसके लिए नगर निगम में ढाई सौ से अधिक वाहन चालक अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। पैडल रिक्शा , आटो रिक्शा, ई-रिक्शा और तांगे वालों द्वारा देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के मन माना किराया वसूलने और आये दिन जाम लगने की घटनाओं के दृष्टिगत इस योजना को लागू किया जा रहा है। नगर निगम में पंजीकृत वाहनों को उक्त क्षेत्र में वाहन संचालन के लिए स्टीगर जारी होगा जिस पर नम्बर पड़ा होगा। नगर के जीरो जोन क्षेत्र हरिद्वार पोस्ट आफिस और भीमगोड़ा बैरियर पर वाहन सेवा के लिए बने स्टैंड पर वाहनों की किराया सूची चस्पा की जाएगी।यहींं से नगर निगम के कर्मचारी क्रमवार बारी-बारी से सवारी वाहनों का नंबर लगाएंगे। वाहनों की पर्ची भी काटेंगे। वाहन चालकों के लिए पैडल रिक्शा से 5 रुपये और आटो, ई-रिक्शा और तांगे से 10 रुपये पर्ची काटी जाएगी। आरंभ में नगर निगम स्वयं इस व्यवस्था को देखेगा उसके बाद योजना को ठेेके पर चलाने की योजना है।