टैबलेट हाथों में आए तो मुस्कुराए टीएमयू के स्टुडेंट्स

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल,डेंटल ,नर्सिंग और पैरा मेडिकल के 320 स्टुडेंट्स को टैबलेट्स वितरित

  • ख़ास बातें
  • मेडिकल और डेंटल कॉलेज को मिले 206 टैब
  • नर्सिंग को 103 तो पैरा मेडिकल को 11 टैबलेट्स वितरित
  • गदगद स्टुडेंट्स ने कहा,योगी सरकार का शुक्रिया
  • बोले,यूपी की सरकार शिक्षा को लेकर बेहद संजीदा

प्रो. श्याम सुंदर भाटिया
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल,डेंटल ,नर्सिंग और पैरा मेडिकल के 320 स्टुडेंट्स को कॉलेज वाइज टैबलेट वितरित किए गए। यूपी की योगी सरकार ने सभी स्टुडेंट्स को टैबलेट्स और स्मार्ट् फोन्स दिए जाने का वायदा किया था। इसी के अनुपालन के फर्स्ट फेज में टैबलेट्स का वितरण हुआ। मेडिकल कॉलेज,डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और पैरा मेडिकल कॉलेज के एमडी, एमएस,एमएससी,बीडीएस,एमडीएस,जीएनएम,बीएमएलटी के 320 छात्र – छात्राओं को टैबलेट दिए गए। ये टैबलेट प्रिंसिल्स,सीनियर फैकल्टी आदि ने डिस्ट्रीब्यूट किए। उल्लेखनीय है, यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ को बतौर मुख्य अतिथि को 07 जनवरी को यूनिवर्सिटी के कैंपस आना था,लेकिन प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक कतिपय कारणों से सीएम का प्रोग्राम टल गया।
तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से एलटी वन में आयोजित टैबलेट वितरण प्रोग्राम में मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो. एसके जैन,डिप्टी एमएस एवम् मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ.वीके सिंह,फार्मोकोलोजी के एचओडी डॉ. प्रीथपाल मटरेजा, डॉ.संगीता कपूर, डॉ. जय बल्लभ कुमार, डॉ. प्रोबल चटर्जी, डॉ. फैयाज अहमद, डॉ.मंजुला बाई केएच, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. नवीन कुमार सिंह, डॉ. रूपा सिंह, डॉ. गुरुदेव झीते आदि की गरिमामयी मौजदूगी रही। यहां 106 एमडी,एमएस और एमएससी स्टुडेंट्स को टैबलेट्स वितरित किए गए।
कॉलेज ऑफ नर्सिंग के महावीर नर्सिंग कॉलेज में 42 तो पार्श्वनाथ नर्सिंग कॉलेज में 61 टैबलेट बांटे गए। प्रोग्राम में प्रिंसिपल प्रो. श्रीनाथ के कुलकर्णी, वाइस प्रिंसिपल प्रो. जसलीन एम., डॉ. विकास चौधरी,श्री बसवराज मुधोल, कु.शिवांगी गुप्ता आदि टीचर्स उपस्थित रहे,जबकि डेंटल कॉलेज की ओर से हुए प्रोग्राम में बीडीएस और एमडीएस के फाइनल ईयर के 100 छात्र छात्राओं को टैबलेट्स वितरित किए गए। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. मनीष गोयल, डॉ. एमके सुनिल, डॉ.अंकिता जैन, डॉ. तनवीर, डॉ.भावना झा, डॉ.विकास बालियान आदि उपस्थित रहे। पैरा मेडिकल कॉलेज में 11 छात्रों- छात्राओं को टैब दिए गए। प्रोग्राम में प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार आदि मौजूद रहे। टैबलेट्स मिलने से गदगद स्टुडेंट्स ने योगी सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, यूपी की सरकार शिक्षा को लेकर बेहद संजीदा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!