कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव स्थगित करने की मांग

कोरोना वायरस ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ‘एक समाज श्रेष्ठ समाज’ संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू तथा कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में राज्यों के विधानसभा चुनावों को कुछ समय के लिए स्थगित करने की मांग की गई है। इस संबंध में संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी की सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति व मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन भेजा है।
इस दौरान संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू व अधिवक्ता पंकज तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना वायरस ओमिक्रॉन का संक्रमण भारत मे पिछले कुछ दिनों से बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है जो बहुत ही चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि फिर भी राजनीतिक पार्टियां होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए लगातार भीड़ इकट्ठा कर रैलियां और जनसभाएं कर रही हैं। जिससे कोरोना वायरस ओमिक्रॉन का संक्रमण लोगों में बहुत तेजी से फैल सकता है। उन्होंने कहा कि आगामी सभी राज्यों के विधानसभा चुनावों को कुछ समय के लिए स्थगित करना ही उचित होगा। क्योंकि अगर चुनाव के चक्कर में इसी तरह भीड़ इकट्ठा करने वाले कार्यक्रम आगे भी होते रहे तो कोरोना वायरस ओमिक्रॉन का संक्रमण बहुत तेजी से फैल कर लोगों की जिंदगी को तबाह कर सकता हैं।
इस दौरान ज्ञापन देने में संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार अधिवक्ता पंकज तिवारी एक्टर साहिल राज रितिक साहू दीपक कुमार मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!