त्रिकूट पहाड़ियों पर बचाव अभियान के दौरान हैलीकाप्टर से गिरा पर्यटक

देवघर (झारखंड ) के देवघर में प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर से करीब 20 किलोमीटर दूर त्रिकूट पहाड़ियों पर रविवार को रोपवे की कई ट्रॉलियों के आपस में टकराने के कारण हुये हादसें में राहत एवं बचाव कार्य के दौरान एक दिल को दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्‍स को हेलीकॉप्‍टर से बचाव कार्य के दौरान गिरते हुए देखा जा सकता है। काफी ऊंचाई से गिरने के कारण इस पर्यटक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, करीब 20 लोग अभी भी चार केबल कारों में फंसे हुए हैं। रात अंधेरा बढ़ने की वजह से सोमवार के बचाव कार्य को रोक दिया गया था जिसे मंगलवार सुबह पुनः शुरू किया जायेगा। त्रिकूट पर्वत पर हुए इस हादसे के बाच लोगों को बचाने के काम की कमान भारतीय वायु सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने संभाल रखी है।
इस हादसे में हैलीकॉप्टर से बचाव के दौरा गिरे व्यक्ति सहित मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है। रविवार के इस हादसे में 12 केबिनों में कई दर्जन लोग फंस गए थे, जिनमें से करीब 32 लोगों को अब तक बचा लिया गया है, जबकि 15 लोग अब भी फंसे हुए हैं। वायु सेना, सेना, आईटीबीपी और एनडीआरएफ के संयुक्त दलों के बचाव के प्रयास मंगलवार आज सुबह फिर शुरू होंगे।
भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक, रोपवे घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देवघर के हालात पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के साथ बचाव कार्यों पर चर्चा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!