अयोध्या में जमीनों की बेहिसाब खरीद, कई बड़े अधिकारी और विधायक तक का नाम आया सामने। मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश

अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद यहां बड़े पैमाने पर जमीनों की खरीद हुई जिसमें कमिश्नर, मेयर, विधायक ही नहीं कई बड़े अधिकारी, कर्मचारी और उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं। एक सूचना आयुक्त ने पत्‍नी व बेटे के नाम पर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ने, लेखपाल व कानूनगो तक ने भी जमीनें ली हैं। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार करीब 44557 वर्ग मीटर जमीनें ली गईं हैं। मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंीत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर जांच के आदेश दिये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष सचिव राजस्व राधेश्याम मिश्रा को यह जांच सौंपी गई है। उनसे पांच दिनों में जांच कर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिए जाने की पुष्टि की है। सूत्रों का कहना है कि जांच के बाद आईएएस के साथ कई अन्य अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीनो खरीद में निम्न लोगों के नाम सामने आ रहे हैं।

  • किसके पास कितनी जमीन?
  • -गोसाईगंज से विधायक रहे विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट से 30 लाख रुपए में 2593 वर्ग मीटर जमीन खरीदी।
  • -खब्बू तिवारी के बहनोई राजेश मिश्रा ने राघवाचार्य के साथ मिलकर बरहेटा गांव में 6320 वर्ग मीटर जमीन 47.40 लाख रुपए में खरीदी।
  • अयोध्या के एक अन्य विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने दिसंबर 2020 में सरयू नदी के पार गोंडा के महेशपुर में 4 करोड़ में 14860 वर्ग मीटर जमीन खरीदी।
  • -विधायक के भतीजे तरुण मित्तल ने नवंबर 2019 में बरहटा माझा में 5174 वर्ग मीटर जमीन 1.15 करोड़ रुपए में खरीदी।
  • -अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बलराम मौर्या ने अयोध्या मंदिर निर्माण स्थल से 5 किलोमीटर दूर गोंडा के महेशपुर गांव में ₹50लाख में 9375 वर्ग मीटर जमीन जमीन खरीदी।
  • -अयोध्या में कमिश्नर रहे एमपी अग्रवाल के ससुर केपी अग्रवाल ने दिसंबर 2020 में महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट से 31 लाख रुपए में 2530 वर्ग वर्ग मीटर जमीन बरेटा माझा गांव में खरीदी।
  • -कमिश्नर अग्रवाल के बहनोई आनंद वर्धन ने महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट से ही 15.50 लाख रुपए में 1260 वर्ग मीटर जमीन ली। 
  • अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने तो फैसला आने से 2 महीने पहले ही सितंबर 2019 में 30 लाख रुपए में 1480 वर्ग मीटर जमीन खरीद ली।
  • -जुलाई 2018 में ऋषिकेश उपाध्याय ने अयोध्या के काजीपुर चितवन में दान के रुप में 2530 वर्ग मीटर जमीन ली जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जाती है। -अयोध्या में तैनात रहे एडिशनल एसपी अरविंद चौरसिया के ससुर संतोष चौरसिया ने जून 2021 में रामपुर हलवारा गांव में ₹4लाख में 126.48 वर्ग मीटर जमीन खरीदी। -तत्कालीन डीआईजी के ससुराल पक्ष ने भी 1020 वर्ग मीटर जमीन महर्षि रामायण ट्रस्ट सहित 19 लाख ₹75000 में ली है। हालांकि डीआईजी सौदे के समय वहां तैनात नहीं थे। उनका कहना है इस जमीन की खरीद-फरोख्त से कोई लेना देना नहीं है ना ही उनकी जानकारी में रहा है और ना ही उनकी तैनाती के वक्त इसका कोई सौदा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!