उत्तराखंड: नदी के तेज बहाव से कार पलटने से 9 की मौत, 2 को बचाया गया
नैनीताल के रामनगर में एक रपटे पर उफनती ढेला नदी में तेज रफ्तार कार निकालने की कोशिश में पर्यटकों की कार बीच नदी में पलट गई जिससे कार में सवार 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद हुए रेस्क्यू में दो लोगों को बचा लिया गया जो रामनगर के अस्पताल में भर्ती हैं। मरने वालों में अधिकांश लोग पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे। हादसे में मरने वालों में पवन जैकब (45) पुत्र सुरजीत जैकब और इकबाल (35) निवासी भीम नगर सफाबादी गेट झुंगियां (पटियाला), कविता पत्नी भूपिंदर सिंह निवासी गुरु अंगददेव कॉलोनी राजपुरा (पटियाला), सपना पुत्री बलविंद्र सिंह, हिना, माही गांव इंदिरापुरम (पटियाला), अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह चेलां भट्टी भवानीगढ़ (संगरूर) की मौत हो गई। वहीं, एक महिला आशिया रामनगर (उत्तराखंड) की भी बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक लड़की नाजिया और एक बच्चे को बचा लिया गया है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने तेज बहाव वाले पानी में कार पार करने पर चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वे उसे रोक नहीं पाए। नदी का बहाव इतना तेज था कि वह कार को भी बहा ले गया।