उत्तराखंड: आज से बिजली महंगी लेकिन फिक्स चार्ज में राहत

विद्युत नियामक आयोग द्वारा आज से उत्तराखंड में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए नया टैरिफ लागू कर दिया गया है। इससे अनुसार राज्य में बिजली 2.68 प्रतिशत महंगी महंगी होगी लेकिन फिक्स चार्ज के मामले में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी गई है। इसके तहत जहां पहले यूनिट के श्रेणीकरण के हिसाब से फिक्स चार्ज लगता था, वहीं अब कनेक्शन के लोड यानी किलोवाट के हिसाब से फिक्स चार्ज लगेगा।
करीब चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में चार पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। इसी प्रकार, 0-100 यूनिट वाले करीब 11.43 लाख उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 10 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। आयोग ने उद्योगों के लिए जहां बिजली दरों में बढ़ोतरी की है तो वहीं उन्हें वोल्टेज छूट, पीक आवर सरचार्ज, अविरल आपूर्ति सरचार्ज के मामले में राहत भी प्रदान की है।
आज से लागू विद्युत दरें इस प्रकार रहेंगी

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए अब यह विद्युत दरें
श्रेणी- पहले- अब (रुपये प्रति यूनिट)
बीपीएल – 01.61- 01.65
0-100 यूनिट-02.80- 02.90
101-200 यूनिट- 04.00- 04.20
201-400 यूनिट- 05.50- 05.80
400 यूनिट से ऊपर- 06.25- 06.55

किसके लिए कितनी औसत बढ़ोतरी(रुपये प्रति यूनिट)
श्रेणी- पहले- अब- प्रतिशत बढ़ोतरी
घरेलू- 04.57- 04.72- 03.32 
अघरेलू- 06.67- 06.83- 02.42
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी- 06.43- 06.73- 04.66
ट्यूबवेल (पीटीडब्ल्यू)- 02.12- 02.19- 03.39
एलटी इंडस्ट्री- 06.24- 06.39- 02.43
एचटी इंडस्ट्री- 06.30- 06.43- 02.14
मिक्स लोड- 05.89- 06.08- 03.22
रेलवे- 06.27- 06.59- 05.03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!