हेलीकॉप्टर से वोट डालने जाएंगे वोटर । जाने कहां मिल रही है यह सुविधा….
आम तौर पर वोटर अपने मतदान केन्द्र पर स्वयं वोट डालने जाते हैं। बीमार, वृद्ध, और दिव्यांगों मतदाताओं को उनके परिजन वाहन से भी ले जाते हैं। लेकिन उत्तरखंड के एक क्षेत्र ऐसा है जहां के सभी मतदाता हेलीकॉप्टर से वोट डालने जायेंगे। और वोट डालने के बाद हेलीकॉप्टर उन्हें वापिस भी छोड़ेगा। मतदान की यह सुविधा उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत भारत.चीन सीमा पर बन रही सड़क निर्माण के काम में लगे मजदूरों को प्रदान की जायेगी। पिथौरागढ़ जनपद में मुनस्यारी से करीब 54 किमी दूर लास्पा में छह फीट से अधिक हिमपात हुआ है। इस समय वहां 3400 मीटर की ऊंचाई पर मिलम-लास्पा में बड़ी संख्या में श्रमिक भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य में जुटे हैं। भारी बर्फबारी के कारण आवागमन के सारे मार्ग बंद हो गये हैं। इनकी जल्दी खुलने की भी कोई संभावना नहीं है। ऐसे में वोटिंग के लिए जाना मजदूरों के लिए नामुमकिन है जिस कारण प्रशासन ने उनके लिए हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया है। अब सड़क निर्माण के काम में लगे मजदूर वोट डालने के लिए हेलीकॉप्टर से लाए जाएंगे। बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (बीआरओ) ने यह फैसला लिया है। अब तक सौ ऐसे लोग चिह्नित किए जा चुके हैं जिनको मतदान के लिए निचले इलाकों में लाया जायेगा। बीआरओ, मुनस्यारी के उप कमान अधिकारी का कहना है कि हमने ऊंचाई वाले इलाकों में काम कर रहे लोगों को मतदान के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा देने का फैसला लिया है। अभी तक 100 ऐसे लोग हैं। आगे भी ऐसे लोग आएंगे, तो उन्हें हेलीकॉप्टर से मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया जाएगा।