नहीं सुधरेे सोतीगंज के कबाड़ी, वाहन चोरी कर अब दूसरे जनपदों में कटवा रहे वाहन

उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित सोतीगंज में कबाड़ियों पर शिकंजा कसने बाद जहां यहां चोरी की गाड़िया कटनी और पुराने पार्ट्स की बिक्री भले ही बंद हो गई, लेकिन कबाड़ियों ने अपने धंधे का तोड़ निकाल लिया है। अब यहां के कबाड़ी वाहन चोरी कर उन्हें दूसरे जनपदों में कटवा रहे हैं। गाजियाबाद, बुलंदशहर सहित कई जिलों में पकड़े गये वाहन चोरों के गैंग ने इसका खुलासा किया। गाजियाबाद के कौशांबी थाने की पुलिस द्वारा वाहन चोरी के मामले में शादाब निवासी फरीदनगर भोजपुर गाजियाबाद व मुशीर मलिक निवासी मरकज मस्जिद कोतवाली गाजियाबाद की गिरफ्तारी करने के बाद यह खुलासा हुआ है। इन दोनों आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक चोरी के वाहन काटे थे। पुलिस द्वारा की गयी सख्ती के बाद दोनों ने बताया कि उन्होंने चोरी के वाहन मेरठ के सोतीगंज निवासी अनस कबाड़ी से खरीदे थे। कौशांबी पुलिस ने अनस की तलाश में सोतीगंज में दबिश दी तो वह फरार हो गया।
कुछ दिन पूर्व बुलंदशहर में चोरी की गाड़ियां काटने वाले गैंग के पकड़े जाने के बाद उन आरोपियों ने भी सोतीगंज के कबाड़ी से चोरी के वाहन खरीदने का खुलासा किया था। सोतीगंज बाजार बंद कर कबाड़ियों द्वारा फिर से चोरी की गाड़ी कटवाने के इनपुट मिलने के बाद मेरठ पुलिस ने छानबीन कर 15 कबाड़ी चिन्हिन्त किए हैं। सोतीगंज के शातिर कबाड़ियों के वाहन चोरों के साथ कनेक्शन की जानकारी भी पुलिस को है।
एडीजी और आईजी ने सभी कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि गंभीरता से कार्रवाई करें।
दूसरी ओर चोरी की गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर बदलने में जेल से जमानत पर बाहर आये सोतीगंज का शातिर हाजी इकबाल जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया है जबकि उसके दोनों बेटे अभी जेल में ही बंद हैं। पुलिस कार्रवाई में चोरी की गाड़ियों के इंजन बरामद होने के मामले में इकबाल को फिर नामजद किया था। हाजी इकबाल की तलाश में एक सप्ताह से पुलिस दबिश दे रही है। उस पर कप्तान ने दस हजार का इनाम कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!