Debit Card के बिना भी निकाल सकेंगे ATM से पैसे

नई-नई तकनीक ने बैंकिंग के क्षेत्र में अनेक क्रांतिकारी परिवर्तन किये हैं। जिसमें पासबुक और चेकबुक की मुक्ति से लेकर पैसों की सुरक्षित निकासी और ट्रांस्फर करने की सुविधाओं की सुविधाएं हैं। लेकिन कुछ ही दिनों में डैबिट कार्ड भी गुजरे जमाने की बात हो जायेगी। क्योंकि बिना डेबिट कार्ड के ही एटीएम से पैसे निकलने का दायरा बढ़ता जा रहा है। अभी तक कुछ ही बैंकों ने यह सुविधा दे रखी थी। लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई तकनीक के जरिये डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा का दायरा बढ़ा दिया है। जिसके बाद किसी भी बैंक के ग्राहक को पैसे निकालने के लिए डेबिड कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। उसके पास एक स्मार्ट फोन होना जरूरी होगा। जिससे वह एटीम में क्यूआर कोड स्केन कर आगे का प्रोसस पूरा कर पैसे निकाल सकेगा।
रिजर्व बैंक ने अब सभी बैंकों को बिना कार्ड के इस्तेमाल के ही पैसे निकालने की सुविधा देने की इजाजत दे दी है। इस सुविधा के लिए एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल किया जाएगा। यूपीआई के जरिए ग्राहकों की पहचान की जाएगी, जबकि ऐसे लेनदेन का निपटान एटीएम नेटवर्क के माध्यम से होगा। बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है, जिसमें कोई यूपीआई इनेबल्ड ऐप जैसे BHIM, Paytm, GPay, PhonePe आदि होना चाहिए।  बिना डेबिट कार्ड के एटीएम में पैसा निकालना बहुत आसान है।

  • एटीएम से पैसे निकालने के लिए अपना स्मार्ट फोन साथ लेकर जायें।
  • सबसे पहले ATM पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प चुनें।
  • उसमें आपको यूपीआई के जरिए पहचान देने का विकल्प (स्टेट बैंक में क्यूआर कैश) दिखेगा।
  • अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप खोलें और सामने दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।
  • यूपीआई के जरिए आपका ऑथेंटिकेशन होगा और उसके बाद आप पैसे निकाल पाएंगे।
  • आगे की प्रक्रिया पहले जैसे ही होगी, जिसमें आपको जितने पैसे चाहिए वह रकम डालनी होगी और पैसे निकल आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!