Wednesday, October 22, 2025
Deharadunhaldwni

कुमाऊं से प्रयागराज के लिए ट्रेन सेवा शुरू

कुमाऊं मंडल से एक और ट्रेन की शुरुआत हुई है। नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने लालकुआं प्रयागराज ट्रेन को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। प्रयागराज स्पेशल ट्रेन हफ्ते में 1 दिन चलेगी। जो गुरुवार रात 11:30 बजे प्रयागराज जंक्शन से चलकर अगले दिन शुक्रवार दोपहर 12:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी। जबकि, शुक्रवार को लालकुआं से दोपहर 2:30 चलेगी। जो अगले दिन यानी शनिवार की सुबह 4:30 प्रयागराज पहुंचेगी। लालकुआं प्रयागराज ट्रेन सेवा शुरू: सांसद नैनीताल अजय भट्ट ने शुक्रवार यानी 20 जून को लालकुआं रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा कि कुमाऊं मंडल को लगातार ट्रेन और एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। लालकुआं से प्रयागराज ट्रेन के संचालन हो जाने से कुमाऊं मंडल में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इसके अलावा कुमाऊं मंडल से प्रयागराज संगम को जाने वाले लोगों को भी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कैंची धाम के आशीर्वाद से लालकुआं से प्रयागराज ट्रेन संचालन का स्वप्न पूरा हुआ है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से बरेली, बदायूं, कासगंज, कन्नौज, फतेहपुर कानपुर जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों से जुड़े लोगों को यात्रा करने का आसानी से विकल्प मिलेगा।

लालकुआं से कामाख्या, कोलकाता और झांसी के लिए भी चलेगी ट्रेन: लालकुआं-प्रयागराज रेल सेवा शुरू होने से कैंची धाम, जागेश्वर, पूर्णागिरि धाम आदि कैलाश समेत कुमाऊं के अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आने वाले लोगों को भी यात्रा का एक बेहतर विकल्प मिलेगा। आज पहले दिन रेलवे स्टेशन से 152 लोग इस यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि जल्द ही लालकुआं से कामाख्या, कोलकाता और झांसी के लिए भी ट्रेनों का शुभारंभ होने जा रहा है।

प्रयागराज के लिए ट्रेन की मांग अब हुई पूरी: लालकुआं से प्रयागराज के लिए ट्रेन का शुभारंभ होने पर ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय भट्ट के साथ विधायक मोहन सिंह बिष्ट का आभार जताया। उनका कहना था कि इस ट्रेन से हजारों लोगों को आने जाने में सहूलियत मिलेगी। इससे रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रयागराज के लिए ट्रेन की मांग उनकी लंबे समय से की जा रही थी, जो अब पूरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!