मोहर्रम पर निकला ताजिया का जुलूस, करतब देखने जुटी भीड़
मोहर्रम को लेकर रविवार को नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस को लेकर सख्त पुलिसिया इंतजाम भी देखा गया। कस्बे में लोग ताजिये की खूबसूरती निहारते दिखे। वहीं माह ए मोहर्रम के दसवें दिन कस्बे व गांवों में नम आंखों से ताजिए कर्बला में दफन किये गये। जुलूस के दौरान युवाओं ने जंग की याद में करतब भी दिखलाये। हालांकि प्रशासन की मनाही के कारण इस बार करतब में सिर्फ लाठी का कमाल देखा गया।
कस्बे के बाजार खास से निकला जुलूस लालगंज तथा कालाकांकर रोड होते हुए घुइसरनाथ रोड से कर्बला पहुंचा। वहीं खानापटटी से भी मोहर्रम पर पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की जंग में शहादत की यादगार में हजरत मौलाना रहमानी मियां की अगुवाई में मातमी जुलूस निकला। मोहर्रम को लेकर इलाके भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी नजर आये। एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा, सीओ आशुतोष मिश्र, तहसीलदार गरिमा वर्मा, नायब तहसीलदार पंकज कुमार भी फोर्स के साथ मोहर्रम पर मुस्तैद दिखे। वहीं मातमी धुन मे गाजे बाजे के साथ निकले जुलूस में बड़े बुजुर्ग तथा नौजवान भी भारी तादात में शामिल हुये।
खानापटटी से निकला जुलूस लालगंज बाजार होते हुए महिमापुर पुल से कर्बला पहुंचा। वहीं मोहर्रम के मौके पर इलाके के मसनी, पिंजरी, मुस्तफाबाद, रेहुआ लालगंज, कैथौला, डीहमेंहदी, सांगीपुर, ढिंगवस, जलेशरगंज, रामपुर बावली, दीवानगंज, कुम्भीआइमा, तिलौरी, सगरा सुंदरपुर, साहबगंज बाजार में भी अकीदतमंदो ने हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों को उसूलो और इंसानियत की खिदमत मे की गई शहादत के लिए याद करते हुए दिली गम ए इजहार किया।
इस मौके पर बेलाल रहमानी, जावेद खान, डा0 वकील अहमद, जियावल, इम्तियाज खां, अहमद रजा, रईस खान, आसिफ अली वकील, मो. वसीम, मो. जमील, सिराज अहमद, मो. शकील, एबादुर्रहमान, डा. अनीस, मो. रजा, शेरू खां, नजऊ, वसीम, हाजी मोहम्मद शरीफ, फारूक, आदि ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत का गमगीन बयान किया। खानापटटी मदरसा दारूल उलूम बाबुन्नवी के हजरत मौलाना रहमानी मियां ने कहा कि कत्ल होता था पिसर शुक्र करते थे हुसैन। इलाके मे सौहार्द के बीच मोहर्रम का जुलूस निकलने को लेकर देर शाम स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस जरूर महसूस