नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की हरिद्वार इकाई की बैठक में संगठनात्मक मजबूती और सदस्य हितों पर बड़े फैसले
संवाददाता ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह
हरिद्वार। पत्रकार हितों की रक्षा, संगठनात्मक विस्तार और सामाजिक सरोकारों को लेकर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की हरिद्वार जनपद इकाई की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूनियन के संरक्षक त्रिलोक चंद भट्ट के मार्गदर्शन में कई अहम और दूरगामी निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए, जिनका उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाना है।
बैठक में सबसे प्रमुख निर्णय यूनियन के सदस्य गणेश भट्ट और एक अन्य व्यक्ति के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर लिया गया। यूनियन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह अपने सदस्य के साथ तन–मन–धन से मजबूती के साथ खड़ी रहेगी और किसी भी परिस्थिति में पत्रकारों के सम्मान व अधिकारों से समझौता नहीं किया जाएगा। इस निर्णय को पत्रकार एकजुटता का मजबूत संदेश माना जा रहा है।
संरक्षक त्रिलोक चंद भट्ट ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और निष्पक्षता संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी पत्रकार के साथ अन्याय होता है, तो यूनियन केवल बयान तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि हर स्तर पर अपने सदस्य के साथ खड़ी रहेगी।
बैठक में यूनियन के शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत एक सामाजिक पहल की भी घोषणा की गई। निर्णय लिया गया कि सोमवार, 29 दिसंबर 2025 को प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर में बच्चों के लिए ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ समाज से यूनियन के जुड़ाव को और मजबूत किया जाएगा।
इसके अलावा बैठक में सभी सदस्यों से सदस्यता नवीनीकरण कराने का अनुरोध किया गया, ताकि संगठन को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाया जा सके। साथ ही संगठन में नए सदस्यों को जोड़ने पर भी सहमति बनी, जिससे यूनियन का दायरा और प्रभाव बढ़े।
संरक्षक त्रिलोक चंद भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि मजबूत संगठन ही स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता की गारंटी होता है। उन्होंने सभी सदस्यों से एकजुट रहकर पत्रकार हितों, सामाजिक जिम्मेदारियों और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
बैठक में लिए गए निर्णयों को हरिद्वार जनपद में पत्रकार संगठन के लिए एक नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।
बैठक में यूनियन के संरक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट, जिलाध्यक्ष सुदेश आर्या, प्रमोद कुमार पाल, नवीन चन्द्र पांडेय, भगवती प्रसाद गोयल, सूर्या सिंह राणा, धीरेन्द्र सिंह रावत, प्रभाष भटनागर, गणेश भट्ट आदि सदस्य उपस्थित रहे।

