Saturday, January 31, 2026
Uttarakhand

ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब नगरी इलाकों में ‘सरकार जनता के द्वार’ शिविर।

फरवरी में चंपावत जिले के सभी नगर क्षेत्रों में एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी सरकारी सुविधाएं।

ग्रामीण क्षेत्रों में 17 दिसंबर से 30 जनवरी तक सफलतापूर्वक संचालित किए गए सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के बाद अब जिला प्रशासन ने नगरी क्षेत्रों में भी जनसुविधा शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इन शिविरों के माध्यम से नगरी क्षेत्र के पात्र नागरिकों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरी क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से शिविर आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत 4 फरवरी को नवसृजित पार्टी नगर पंचायत से होगी। इसके बाद 6 फरवरी को लोहाघाट, 11 फरवरी को चंपावत के गौरव चरण मैदान, 13 फरवरी को बनबसा के पूर्णागिरि इंटर कॉलेज तथा 17 फरवरी को टनकपुर के गांधी मैदान में जनसुविधा शिविर लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इन शिविरों में विभिन्न विभागों की सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध रहेंगी, जिससे आम लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने सभी नगरी क्षेत्र के नागरिकों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाएं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!