Friday, October 31, 2025
Uttarakhand

उत्तराखंड महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा राज्य स्थापना दिवस

राज्य स्थापना दिवस से होगी उत्तराखंड गौरव पुरस्कार की शुरूआत

उत्तराखण्ड का राज्य स्थापना दिवस अब उत्तराखंड महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 9 नवंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह को गरिमा के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान राज्यभर में एक सप्ताह तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम राजधानी देहरादून से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक कार्यक्रम आयोजित होंगें। इस बार राज्य सरकार उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पांच लोगों को राज्य स्थापना दिवस के दिन 9 नवंबर को उत्तराखंड गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रमों की संख्या के बजाय गुणवत्ता एवं गरिमा पर ध्यान देने की बात अधिकारियों से कही गई । मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों से विभिन्न जनपदों में आयोजित हाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही निर्देश दिए कि सभी अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य हित से जुड़ी अपेक्षाओं के अनुरूप विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को पूरा करने के लिए अपने विवेक एवं अनुभवों का भी उपयोग करें। मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास का विभागवार विजन भी तैयार करने को कहा। बैठक में सचिव सामान्य प्रशासन विभाग विनोद कुमार सुमन ने प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!