Wednesday, October 22, 2025
HaridwarUttarakhand

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राज्य वित्त, विधायक निधि एवं मनरेगा के तहत विकास कार्यों से संबंधित पत्रावलियों का गहन निरक्षण किया

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज विकास खंड बहादराबाद एवं विकास खंड परिसर में स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विकास खंड बहादराबाद का निरीक्षण करते हुए विकास खंड में तैनात अधिकारियों एव कर्मचारियों को उपस्थिति का जायजा लिया तथा विकास खंड के माध्यम से संचालित विकास परख जन कल्याणकारी योजनाओं जिसमें राज्य वित्त,विधायक निधि एवं मनरेगा के तहत किए गए कार्यों से संबंधित पत्रावलियों का गहन निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं लेखाकार एवं विभिन्न विभागों के विकास खंड में तैनात जूनियर अभियंता को निर्देश दिए है कि उनके माध्यम से जो भी विकास परख योजनाओं का कार्य किया जा रहा है उन कार्यों को धरातल पर कार्य करते हुए गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ करना सुनिश्चित करे, इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए,उन्होंने सभी अधिकारियों एव कर्मचारियों को सचेत किया है कि उनके माध्यम से संचालित कार्यों में यदि किसी व्यक्ति द्वारा शिकायत की जाती है कि कार्य गुणवत्ता के साथ नहीं किया गया है तो संबंधित कार्यों की जांच कराई जाएगी यदि जांच में कोई गड़बड़ी एवं अनियमिता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि किसी भी निर्माण कार्यों के लिए आमंत्रित किए जाने वाले कोटेशन एवं ई टेंडर प्रक्रिया को नियमानुसार एवं पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायकों को निर्देशित किया है कि उनके माध्यम से जो भी कार्य संचालित किए जा रहे है उन कार्यों की पत्रावलियों का रख रखाव ठीक ढंग से करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि विकास खंड में अपनी समस्याओं एवं कार्यों को लेकर आने वाले आम जनमानस की कार्यों एवं समस्याओं का निस्तारण समयबद्धता एवं प्राथमिकता से करना सुनाश्चित करे इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं सभी पटल सहायकों को निर्देश दिए है कि उनके माध्यम से जो भी कार्य किए जा रहे है उन कार्यों को ई ऑफिस के माध्यम से करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना,उद्यान विभाग एव पशु पालन के कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण कर कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एव कार्मिकों की उपस्थिति की जानकारी ली गई एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली गई।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए है कि विकास खंड परिसर में अवस्थित कार्यालयों के जो भवन जीर्णशीन है उनके संबंध में विस्तृत आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि पुराने जीर्णशीन भवनों के स्थान पर नया भवन तैयार किए जाने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा जा सके,जिससे एक स्थान पर कई कार्यालयों का संचालन किया जा सके जिससे कि आम जनमानस को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
निरीक्षण दौरान खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल,जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!