Tuesday, September 16, 2025
HaridwarUttarakhand

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुरायी गयी 20 मोटरसाइकलें भी बरामद हुई है। हालांकि गिरोह का चैथा सदस्य फरार है जिसकी तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से विशेषकर देहात क्षेत्रों से लगातार दोपहिया वाहन चोरी की शिकायतों पर थाना बहादराबाद, कोतवाली मंगलौर, सिविल लाईन रूडकी सहित उत्तर प्रदेश के थाना नकुड सहित विभिन्न स्थानों पर मुकदमें दर्ज किए गए थे। उन मामलो में संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने संबंधित घटनास्थलों के आसपास से डिजिटल साक्ष्य एकत्रित करा तो सामने आया कि उन सभी घटनाओं के पीछे एक ही गिरोह का हाथ है।

जिनकी शिनाख्त करते हुए पुलिस ने बीते रोज चैकिंग के दौरान बाइक सवार तीन लोगों को रोका गया। जिनके पास से चुरायी गयी वहीं बाइक बरामद हुई जिसका मुकदमा थाना बहाराबाद में दर्ज था। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम मोहित पुत्र नरेश निवासी ग्राम मौहम्मदपुर बुर्जुग कोतवाली लक्सर, आस मौहम्मद उर्फ आशू पुत्र रियासत निवासी ग्राम नेहन्तपुर लक्सर व दीपक पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम मौहम्मपुर बुर्जुग लक्सर बताया। बताया कि हम तीनों व एक अन्य हमारा साथी भीड भाड वाले स्थानों को अपना निशाना बनाते हुए लण्ढौरा/ शिकारपुर मंगलौर से 3 मोटरसाइकिल, रविदास घाट सिविल लाईन रूडकी से 3 मोटरसाइकिल, पीठ बाजार बहादराबाद से 1 मोटरसाइकिल, थाना नकुड सहारनपुर व हरियाणा व दिल्ली राज्यो से अन्य मोटरसाइकिल चोरी की है। टीम ने पकड़े गए आरोपितों की निशांदेही पर मुलदासपुर स्थित खण्डर से चोरी की कुल 19 मोटर साइकिल बरामद की है। पकड़ा गया मोहित ट्रैक्टर चलाता है, आस मौहम्मद पेशे से हेयर ड्रेसर है जबकी दीपक पाईप लाइन खोदने का काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!