Wednesday, October 22, 2025
HaridwarIndiaLatestNationalNewsUttarakhand

हरिद्वार में प्रसिद्ध मंसादेवी मंदिर में भगदड़ से कई श्रद्धालुओ की मौत

हरिद्वार। हरिद्वार के प्रसिद्ध मंसादेवी मंदिर में भारी भीड़ के चलते मची भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत और चालीस घायल होने की दुखद खबर आयी है।
श्रावण मास के साथ रविवार होने के कारण मंसादेवी मार्ग पर सुबह से ही श्रद्धाओं की भारी भीड़ थी। जहां ही अचानक भगदड़ मचने से दर्दनाक हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य की बाद में मृत्यु की सूचना आ रही है। प्रशासन अभी कुल मृतकों और घायलों की संख्या नहीं बता पाया है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों और के बयानों के आधार पर 6  लोगों की मृत्यु तथा30 के करीब श्रद्धालु घायल हुए हैं। घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।

प्रांरंभिक सूचना के अनुसार मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर सुबह के समय भारी भीड़ जमा थी। जबकि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाक नाकाफी थे। इसी दौरान धक्का-मुक्की के बीच अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ के कारणों पर अलग-अलग दावे किये जा रहे हैं लेकिन प्रशासन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
घटना के बाद बचाव एवं राहत दल मौके पर पहुंच गया है। घायलों का अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर रवाना हो गये हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को यथोचित उपचार कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!