Saturday, September 13, 2025
India

12 जुलाई से खुलेंगे स्कूल

नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखण्ड समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के कारण लंबे समय से बंद पड़े विद्यालयों को खोलने की कवायद शुरू हो गयी है। उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, बिहार समेत कुछ राज्य अगले सप्ताह से स्कूल खोल रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने अध्यापकों और स्टाफ के साथ 12 जुलाई से कक्षा 1 से 12 तक के सारे स्कूल खोलने का फैसला किया है। हालांकि छात्रों के आने पर रोक रहेगी उनकी अभी ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रहेगी।
राजस्थान में प्रशासनिक काम के लिए स्कूल खोले गए हैं। छात्रों को स्कूल आने की अनुमति तो नहीं है लेकिन नए सत्र के लिए प्रवेश लिए जा रहे हैं। बिहार में 10वीं कक्षा से ऊपर के स्कूल, कॉलेज सोमवार से खुल जाएंगे। अभी 50 फीसद छात्रों हो ही बुलाया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि जिन क्षेत्रों में कोविड-19 का एक भी मामला नहीं है, वहां पर अभिभावकों की सहमति से कक्षा 8 से 12 तक के बच्चों की कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं।
आंध्र प्रदेश सरकार ने 16 अगस्त से स्कूल खोलने का फैसला लिया है। यहॉं 12 जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। तेलंगाना सरकार ने राज्य में ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है हालांकि, केजी से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक की कक्षाएं 1 जुलाई से फिर से शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश में भी 19 जुलाई से कक्षा 9-12 और 2 अगस्त से कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बच्चों के लिए खोलने का प्रस्ताव है। वहां नए सत्र के लिए प्रवेश शुरू हो गए हैं। मध्य प्रदेश में आनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी। राज्य में पहले 1 जुलाई से स्कूल खुलने थे मगर बाद में उसे टाल दिया गया।
कोविड की तीसरी लहर की आशंका के चलते दिल्ली समेत कई अन्य राज्य अभी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं। जिन राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं वहां भी कोविड के बचाव के लिए शारीरिक दूरी बनाये रखने, नियमित तापमान चैक करने व सैनिटाइजेशन करने की व्यवस्थाओं का अभाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!