Sunday, December 14, 2025
Uttarakhand

उत्तराखण्ड में अब पूर्व की तरह खुलेंगे स्कूल, शनिवार को भी होगी पढ़ाई

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के साथ हुई एक बैठक में अब शनिवार को भी स्कूल खोलने के आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण शनिवार को उत्तराखण्ड के स्कूलों में सेनेटाइजेशन कराने के लिए घोषित अवकाश अब नहीं होगा। इस हफ्ते से शनिवार को भी बच्चों की पढ़ाई होगी। शिक्षा मंत्री पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से शनिवार को स्कूलों में सेनेटाइजेशन के चलते छात्रों को आने की इजाजत नहीं थी। वहीं अब इस व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। अगले हफ्ते से अब स्टूडेंट्स शनिवार को भी स्कूल आ सकेंगे। हालांकि स्कूलों को सभी कोरोना नियमों को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि सोमवार से पहले की तरह स्कूल नियमित रूप से ही चलेंगे। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा महानिदेशक से मानदेय आधारित शिक्षा मित्रों का मानदेय औपबंधिक के समान करने और राजीव नवोदय विद्यालय के संविदा शिक्षकों का मानदेय बढोत्तरी के लिए भी प्रपोजल मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!