14 मोटरसाइकिलों के जखीरे के साथ चार शातिर बाइक चोर पुलिस के हत्थे चढ़े।
हरिद्वार, लगातार हो रही वाहन चोरियों पर एसएसपी हरिद्वार थे नाराज, एस एस पी के नेतृत्व में भारी मात्रा में दुपहिया वाहन पकड़े, 4 चोर भी पकड़े गए। गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान दबोचा गए दो अपराधी , पूछताछ करने पर चोरों ने बताया अपना अड्डा ,जो पेंटागन मॉल कूड़े के ढ़ेर के पास पाया गया, निगरानी में लगे दो शातिर चोर पुलिस ने दूसरी दबीस दबोचे , 14 मोटरसाइकिलों का जखीरा बरामद ,पुलिस द्वारा चेचिस नंबर व इंजन नंबर के माध्यम से निकाले जा रहे हैं पते, चेचिस व इंजन नंबर शातिर चोरों द्वारा मिटा दिए जाने के कारण वाहनों की डिटेल निकालने में आ रही है दिक्कत।

