पाकिस्तान में हुए आत्मघाती हमले में 30 की मौत 50 से अधिक घायल

भारत के पड़ोसी पाकिस्तान के पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती हमला हो गया। मीडिया में आयी खबर के अनुसार पेशावर की जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया। जिससे बड़ी संख्या में लोग मारे गये। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल के प्रवक्ता का कहना है कि 10 घायलों की हालत गंभीर है। ऐसे में मरने वालों की तादाद और ज्यादा बढ़ सकती है।
पेशावर के राजधानी शहर के पुलिस अधिकारी एजाज अहसानके अनुसार शुरुआती खबरों के मुताबिक, पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने एक मस्जिद में घुसने की कोशिश की। उन्होंने पहले मस्जिद की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इस घटना में एक पुलिसकर्मी मौके पर ही मारा गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हमले के कुछ देर बाद ही मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ। घमाके के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को अपनी मोटरसाइकिलों और कार पर लादकर अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस और दूसरे सुरक्षाबलों ने धमाके वाले इलाके की घेराबंदी कर दी है। पुलिस को शक है कि इस घमाके को अंजाम देने वाले आत्मघाती हमलावर के सहयोगी आसपास मौजूद हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!