हत्या, आतंकियों से संबंध और अपराधों में संलिप्त 81 लोगों को फांसी

खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस और अल-कायदा के साथ काम करने वाले कई लोगों सहित हत्या तथा दुष्कर्म की घटनाओं में संलिप्त 81 लोगों सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने एक साथ फांसी दी है। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ मौत की यह सजा सऊदी के रहने वालों के अलावा कुछ विदेशियों को भी दी गई है। इनमें से ज्यादातर यमन के रहने वाले थे। यह सभी धार्मिक स्थलों और सरकारी संस्थानों को निशाना बनाने, सुरक्षा अधिकारियों की हत्या करने, माइंस बिछाने, अपहरण, टॉर्चर करने और रेप तथा हथियारों की डकैती जैसे अपराधों में संलिप्त थे। इसके अलावा इसमें देश में गड़बड़ी फैलने के उद्देश्य से हथियारों की तस्करी करने वाले भी शामिल थे। अदालत में ट्रायल के बाद इन सभी अपराधियों को अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी।
दो सऊदी लोगों को अपनी मां की हत्या करने और पिता तथा भाई की हत्या करने की कोशिश करने का दोषी पाया गया था। इसके अलावा अन्य कई सऊदी और सीरिया के रहने वाले नागरिकों को आतंकवादी सेल बनाने, आईएसआईएस से संबंध रखने और पुलिस थानों पर हमला करने के आरोप में सजा दी गई है।
जिन लोगों को मौत की सजा दी गई उनमें एक यमन का नागिरक भी शामिल था। वो आईएसआईएस के साथ काम करता था और उसने एक सुरक्षा अधिकारी की हत्या कर दी थी। इसके अलावा सऊदी के रहने वाले दो लोगों को आईएसआईएस का साथ देने का दोषी पाया गया है। इन लोगों ने दो सुरक्षा अधिकारियों की हत्या की थी और इनकी योजना राजधानी में आम नागरिकों तथा विदेशियों को निशाना बनाने की थी। इसके अलावा यमन के रहने वाले अन्य तीन लोगों को दो सुरक्षा अधिकारियों की हत्या, आतंकी संगठन से संबंध रखने और हथियारों की तस्करी करने का दोषी पाया गया था। सऊदी के एक नागरिक को किडनैप करने, टॉर्चर करने, सुरक्षा अधिकारी की हत्या करने और आतंकवादी सेल बनाने का दोषी पाए जाने के बाद सजा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!