हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी हिंसा में 9 गिरफ्तार, गृहमंत्री की हालात पर नजर

दिल्ली में शनिवार को शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी की घटना के बाद जहांगीरपुरी में झड़प मामले में पुलिस ने धरपकड़ तेज करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में दो पुलिसकर्मियों समेत कुछ कई लोग घायल हो गए थे। उपद्रवियों ने कई वाहनों को भी निशाना बनाकर उनमें तोड़फोड़ की और मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया था। जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में तनाव है। पुलिस का दावा है कि हालात अब काबू में हैं। घटना को लेकर धारा
147,148,149,186, 353,332,323,427, 436,307,120ठ और 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, घायल हुए कुल 9 लोगों का बीजेआरएम अस्पताल में इलाज जारी है। गोली का शिकार हुए एक सब-इंस्पेक्टर की हालत स्थिर है।
इधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इस मामले को लेकर वे पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं। खबर है कि स्पेशल सेल ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके के लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। भारतीय जनता पार्टी से उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सांसद हंस राज हंस ने भी रविवार सुबह घटना स्थल का दौरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!