दोगुनी से ज्यादा सीटों पर कर दिए दाखिले, अब होगी कार्यवाही

उत्तराखण्ड में तय से अधिक सीटों पर छात्रों को दाखिले न देने के निर्देश के बावजूद देहरादून और हरिद्वार जिले के दो निजी महाविद्यालयों ने दोगुनी से अधिक सीटों पर छात्रों को दाखिले दे दिए। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबंद्ध इन महाविद्यालयों में हरिद्वार जिले के एक महाविद्यालय में रसायन विज्ञान विषय की 60 सीटें तय थीं, लेकिन महाविद्यालय ने 68 अधिक सीटों पर दाखिले दे दिए। जबकि देहरादून जिले के एक महाविद्यालय में अंग्रेजी साहित्य की 60 सीटें तय थीं, लेकिन यहां भी तय से 77 अधिक सीटों पर दाखिले दिए गए। जबकि जून, 2020 में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की शैक्षिक परिषद की 9वीं बैठक में निर्णय लिया गया था कि विश्वविद्यालय द्वारा निजी महाविद्यालयों एवं संस्थानों में तय सीटों से अधिक सीटों पर परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई जाएंगी। इसके बावजूद सितंबर-अक्तूबर 2020 में विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारी-कर्मचारियों ने निजी महाविद्यालयों व संस्थानों से मिलीभगत कर परीक्षाएं करवा दीं, जिससे विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हुई।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारी-अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। शासन की ओर से की जा रही जांच में इनकी भूमिका के बारे में विश्वविद्यालय द्वारा लिखित में दिया गया है। कहा कि विश्वविद्यालय के ही कुछ लोगों ने बिना कार्यपरिषद की मंजूरी के पूर्व में विश्वविद्यालय से हजारों रुपये परीक्षा पारिश्रमिक के रूप में लिया है। पिछली कार्यपरिषद में लिए गए निर्णय के अनुसार अब इन अधिकारियों से इसकी वसूली की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!