पेजर के बाद मोबाइल, वाकी-टाकी और सोलर डिवाइस में धमाकों से दहला लेबनान
एक के बाद एक सीरीयल ब्लास्ट से लेबनान दहल उठा है। लोग डर के मारे मोबाइल फोन के सार्वजनिक इस्तेमाल से बच रहे हैं। ऐसे में उनके पास अपने मित्र, रिश्तेदारों से बात करने का संकट खड़ा हो गया है। राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के पेजर के बाद अब रेडियो कम्युनिकेशन डिवाइस में धमाके हो रहे हैं। इन धमाकों में तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। कई लेबनानी इलाकों में वायरलेस डिवाइस ले जाने वालों के हाथों में ही विस्फोट हो गया। अभी तक 100 लोगों के घायल होने की खबर है। यहां तक कि हिजबुल्लाह के लिए अपने लड़ाकों और दूसरे संबंधियों को दफनाना भी मुश्किल हो गया है। बेरूत में आज हिजबुल्लाह से संबंधित सांसद के बेटे के जनाजे में भी विस्फोट की खबर है।
वायरलेस सेट में हुए धमाकों से हिजबुल्लाह लड़ाकों के अंतिम संस्कार में कई लोग घायल हुए हैं। इन लड़ाकों की मौत एक दिन पहले हुए पेजर विस्फोट में हुई थी। बताया जा रहा है कि विस्फोट कल के विस्फोटों से काफी बड़े थे। घरों, कारों और मोटरसाइकिलों में भी विस्फोट हुआ है। बेरूत, बेका घाटी और दक्षिणी लेबनान में विस्फोटों की सूचना मिली है। ऐसी भी अपुष्ट खबरें हैं कि लेबनान में सोलर सिस्टम में भी विस्फोट हुए हैं।
आपको बताते चलंे कि लेबनान में हुए पेजर विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं, वहीं करीब 2800 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 200 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। कल के पेजर विस्फोटों के बाद अस्पताल में भर्ती होने वाले अधिकांश लोगों के चेहरे पर चोट के निशान हैं, उनकी आंखों और नाक पर जख्म हैं, साथ ही पेट के निचले हिस्से और हाथों की उंगलियां उड़ गई हैं।