वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश, दोनो पायलट शहीद
बाड़मेर (राजस्थान) । बाड़मेर में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान हादसे में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के संधोल के विंग कमांडर मोहित राणा (39) और जम्मू के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितिया बल (26) दोनों पायलट शहीद हो गए हैं। विंग कमांडर मोहित इस विमान को उड़ा रहे थे। हादसा बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में हुआ है। विमान का मलबा इलाके में आधा किलोमीटर दूर तक बिखर गया था। मोहित 15 दिन पहले ही अपने गांव संधोल आया था और छुट्टियां बिताने और पर्यटन स्थलों में घूमने के बाद ड्यूटी पर लौटा था। मोहित अपने पीछे तीन साल की बेटी हृदया, पत्नी निधि और माता-पिता को छोड़ गए हैं। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेे दोनों पायलटों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में समस्त प्रदेशवासी शहीद मोहित के परिवार के साथ हैं।