BHEL में निकली रोजगार भर्ती
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. में बेरोजगारोंं की भर्ती के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। बीएचईएल ने सिविल इंजीनियरी ट्रेड में पूर्णतया निश्चित अवधि नियुक्ति के आधार पर इंजीनियर और सुपरवाइजर के कुल 22 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। इंजीनियर और सुपरवाइजर भर्ती विज्ञापन के अनुसार इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरी में डिग्री ली। आरक्षित वर्गों के लिए न्यूनतम अंकों का कट-ऑफ 50 फीसदी है। भेल ने 4 सितंबर से 10 सितंबर 2021 के रोजगार समाचार में इससे संबंधित विज्ञापन जारी किया है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2021 है। भर्ती संबंधी पूरा विवरण बीएचईएल के भर्ती पोर्टल, careers.bhel.in पर देखा जा सकता है।