बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक ने सराहा विद्या मंदिर का स्कूल प्रबंधन

हरिद्वार। कुशल प्रबंधन, अनुशासन, और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ की मेहनत का ही परिणाम हैं कि ईएमबी के विद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा दी जा रही है। कोरोना काल में भी विद्यार्थियों का भविष्य संवारने के लिए जी-जान से जुटे हमारे अध्यापक बधाई के पात्र हैं। यह बात बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक एवं ईएमबी के संरक्षक संजय गुलाटी ने विद्या मंदिर सी0से0 स्कूल, सैक्टर-5 में आयोजित ‘इंडिया स्कूल स्पोर्टस क्विज’ कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों और स्टाफ को संबोधित करते हुए कहीं। 

उन्होंने कहा कि ईएमबी विद्यालयों के प्रति बीएचईएल पूरी तरह संवेदनशील है। वह समय-समय पर विद्यालयों को हर तरह का सहयोग प्रदान करता रहेगा। इससे पूर्व विद्यालय में आगमन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य और स्टाफ ने कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी सहित ईएमबी के अध्यक्ष नीरज दवे, को-चेयरमेन विनीत जैन, सचिव डी एस पेट्रो, शिक्षा अधिकारी बृजपाल, विद्या मंदिर जूनियर विंग के प्रभारी विजय कुमार आदि अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्द किया गया।   कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने काफी समय विद्यालय में बिताया और फिट इंडिया स्कूल स्पोर्टस क्वीज प्रतियोगिता के 4 राउंड में 130 अंकों के साथ प्रथम आने वाली बैटर टीम, 115 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही फास्टर, 95 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही स्ट्रांगर और 85 अंकों के साथ चतुर्त स्थान पर रही टीमों के सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। साथ ही सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत अंकों के साथ उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान करने वाले उद्भव, सेरॉन, चिराग सैनी, हर्षिता चौहान और मुस्कान को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उनके द्वारा विद्या मंदिर सी0से0 स्कूल सैक्टर-5 के विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य एवं शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रयास करने पर सीबीएसआई द्वारा प्रदान किया गया ‘ए’ कटेगरी का प्रमाण पत्र विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार त्यागी को सौंपां। उन्होंने विद्यालय के पठन पाठन एवं अच्छे प्रबंधन की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ईएमबी के अध्यक्ष नीरज दवे, को-चेयरमेन विनीत जैन, सचिव डी एस पेट्रो, शिक्षा अधिकारी बृजपाल, विद्यामंदिर जूनियर विंग के प्रभारी विजय कुमार सहित विद्यालय के कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इरा गुप्ता एंव अनीता दत्ता ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!