उत्तराखंड के पूर्व केबीनेट मंत्री एवं उक्रांद नेता दिवाकर भट्ट सड़क हादसे में घायल

उत्तराखंड के पूर्व कबीना मंत्री एवं उत्तराखंड क्रांति दल के नेता दिवाकर भट्ट सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उनके साथ तीन अन्य लोगों को भी चोटे आई हैं। बताया जा रहा है कि उनके वाहन का अगला टायर फटने से यह हादसा हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह हरिद्वार से कीर्तिनगर जा रहे पूर्व काबिना मंत्री व वरिष्ठ उक्रांद नेता दिवाकर भट्ट के वाहन का टायर देवप्रयाग से पहले पंतगांव में अचानक फट गया। अचानक हुई इस घटना से अनियंत्रित हुई गाड़ी को खाई की ओर जाता देख ड्राईवर ने उसे पहाड़ की ओर मोड दिया, जिसके बाद उनकी गाड़ी पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गयी। गाड़ी मे पीछे की सीट पर बैठे पूर्व काबिना मंत्री दिवाकर भट्ट के सिर, कन्धे, पैरों में गहरी चोट लगी हैं। गाड़ी के ड्राइवर मनोज भट्ट की आंखों पर गहरी चोट है। जबकि पूर्व काबिना मंत्री के पी.आर.आ.े कमल राणा व लक्ष्मण सिह बंगारी भी घायल हैं। दुर्घअना के समय वहां से गुजर रहे हिंडोलाखाल निवासी एक व्यक्ति ने घायलों को अपने वाहन से सीएचसी देवप्रयाग पहुंचाया। जहां पूर्व मंत्री भट्ट का एक्सरे व सीटी स्कैन किया गया है जिसमें उनके कन्धे पर फैक्चर व सिर व पैरों में चोट दिखाई दे रही हैं। उनका बीपी भी बढ़ा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और दिवाकर भट्ट के समर्थक सीएचसी पहुंच गये। जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए देहरादून रैफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!