मुख्यमंत्री धामी ने किया जौलजीबी मेले का उद्घाटन, क्षेत्रीय विकास के लिये की कई घोषणाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलजीबी में जौलजीबी मेले का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि मेले धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि जौलजीबी मेले को और अधिक विकसित एवं सुविधायुक्त बनाया जाएगा। जौलजीबी मेला भारत नेपाल के मैत्री संबंधों को भी बढ़ाता है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने एलोपैथिक चिकित्सालय बरम हेतु कार्यवाही करने, मुनस्यारी को नगर पंचायत बनाए जाने, ग्राम पंचायत पांगला में स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने हेतु कार्यवाही करने एवं जौलजीबी मेले के आयोजन हेतु ₹5 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने चामी से मेतली तक मोटर मार्ग का निर्माण किए जाने, जौलजीबी में स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण, जौलजीबी से वनराजि जनजाति बस्ती गानागांव- पचकाना -ढुंगातोली तक सड़क का निर्माण एवं मवानी-दवानी से मणिधामी तक मोटर मार्ग निर्माण करवाए जाने की घोषणा की। बसन्तकोट-मुन्नगरधार-उछति-लिलम तक मोटर मार्ग का निर्माण, सिंमगड नदी के दाई ओर स्थित घटन(नाचनी) में बाढ़ सुरक्षा हेतु तटबंध निर्माण, मुनस्यारी बरार गाड़ के बाईं ओर खेत भराड़ गांव में बाढ़ सुरक्षा हेतु तटबंध निर्माण एवं एलोपैथिक चिकित्सालय तेजम का उच्चीकरण किये जाने की घोषण की गई। मल्लधार से मडलकिया और बलमरा से बसोरा-सल्याडी मोटर मार्ग का निर्माण, नोला पब्लिक स्कूल जुम्मा को अनुदान सूची में शामिल किए जाने एवं जौलजीबी में बुनकर भवन का निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!