हेमा मालिनी के गालों की तुलना सड़कों से करने पर विवाद, मंत्री को मांगनी पड़ी माफी

सत्ता के नशे में चूर एक मंत्री हेमा मालिनी के गालों की तुलना सड़कों से करने पर ऐसे फंसे की अपनी जान छुड़ाने के लिए उन्हें मॉफी मांगनी पड़ी मामला महाराष्ट्र का है जहां राज्य सरकार में मंत्री और वरिष्ठ शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल के अपने विधानसभा क्षेत्र जलगांव जिले की सड़कों की तुलना अभिनेत्री हेमा मालिनी के गाल से करने की टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया। बोधवाड़ नगर पंचायत चुनाव के दौरान एक चुनावी बैठक को संबोधित करने के दौरान पाटिल की कथित टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने मंत्री पाटिल की टिप्पणी का संज्ञान लेकर उनसे माफी नहीं मांगने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।आयोग की चेतावनी के कुछ घंटों बाद ही पाटिल ने अपने बयान के लिए माफी मांगी। उन्होंने धुले में संवाददाताओं से कहा, मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगता हूं।
पाटिल की कथित टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मंत्री ने कथित टिप्पणी हाल में जिले के बोधवाड़ नगर पंचायत चुनाव के दौरान एक चुनावी बैठक को संबोधित करने के दौरान की थी। गौरतलब है कि बोधवाड़ नगर पंचायत चुनाव के दौरान एक चुनावी बैठक के दौरान पाटिल ने अपने विरोधियों को उनके विधानसभा क्षेत्र का दौरान कर वहां अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कें देखने को कहा था। कई वर्षों तक जलगांव सीट से विधायक रहे भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खडसे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए राज्य के जलापूर्ति मंत्री पाटिल ने कहा था, कि जोकि 30 सालों तक विधायक रहे, उन्हें मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर सड़कों को देखना चाहिए. अगर ये हेमा मालिनी के गाल जैसी नहीं हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!