वोटर आईडी आधार से जुड़ेगी, लोकसभा में विधेयक पारित

वोटर लिस्ट में दोहराव और फर्जी मतदान रोकने के लिए वोटर आईडी और लिस्ट को आधार कार्ड से जोड़ने के प्रावधान वाला चुनाव कानून संशोधन विधेयक, 2021 आज सोमवार को लोकसभा में पास हो गया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीतेे बुधवार को ही चुनाव सुधारों से जुड़े इस विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी थी।
आज लोकसभा में कानून मंत्री किरण रिजिजू ने बिल को पेश किया। उन्होंने कहा कि सदस्यों ने इसका विरोध करने को लेकर जो तर्क दिया, वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत तरीके से पेश करने का प्रयास है। यह बिल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के हिसाब से ही है। लोकसभा में बिल पर बहस के दौरान कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि आधार एक 12 अंकीय विशिष्ट पहचान संख्या हैं, जिसमें नागरिकों की बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय जानकारी शामिल है। आधार केवल निवास का प्रमाण होना चाहिए, यह नागरिकता का प्रमाण नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर आप वोटर्स से आधार मांग रहे हैं तो आपको केवल एक दस्तावेज मिलेगा, जो नागरिकता नहीं बल्कि उसका निवास बताता है। ऐसा करके आप संभावित रूप से गैर-नागरिकों को भी मतदान का अधिकार दे रहे हैं। विधेयक पर असदुद्दीन ओवैसी ने भी आपत्ति दर्ज कराई है।ओवैसी ने इसे नागरिकों की सुरक्षा और निजता से जोड़ा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!