पायलट की ड्रेस में बीजेपी सांसद, दयानिधि मारन हैरान

’मैं इस सफर को लंबे अरसे तक याद रखूंगा। शुक्रिया कैप्टन। हमें दिल्ली से चेन्नई तक सुरक्षित सफर कराने के लिए आपका धन्यवाद।’ यह शब्द डीएमके सांसद दयानिधि मारन के हैं जो उन्होंने एक रोचक घटना का जिक्र करते हुए पूर्व मंत्री और बिहार की छपरा सीट से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के लिए ट्वीटर पर शेयर किये हैं।
उन्होंने लिखा है ’मैं संसदीय समिति की बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली से चेन्नई जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट में सवार हुआ। मैं पहली कतार में शामिल था और क्रू ने ऐलान किया कि बोर्डिंग कंपलीट हो चुकी है। तभी कैप्टन के ड्रेस में एक शख्स ने पूछा- तो आप भी इस फ्लाइट में सफर कर रहे हैं।’ दयानिधि मारन ने आगे लिखा कि सवाल पूछने वाला शख्स ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था इस वजह से वो उन्हें पहचान नहीं सके। हालांकि, उन्हें पायलट की ड्रेस में दिख रहे इस शख्स की आवाज जानी-पहचानी जरुर लगी। इसके बाद दयानिधि मारन लगातार यह सोच रहे थे कि यह कौन हो सकते हैं। इसके बाद ’’पायलट ने मेरी तरफ देखा और मास्क के पीछे से मुस्कुराते हुए कहा, अच्छ तो आप मुझे पहचान नहीं पाए।’ दयानिधि मारन ने आगे बताया कि इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि यह कोई और नहीं बल्कि उनके सहयोगी और वरिष्ठ सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ही हैं। दयानिधि मारन ने बताया कि ’करीब 2 घंटे पहले मैं खुद राजीव प्रताप रूडी के साथ एस्टिमेट्स कमिटी की गहन चर्चा में शामिल था। मुझे मेरी आंखों पर यकीन नहीं हुआ, एक राजनीतिज्ञ से एक पायलट के रुप में उनके इस बदलाव को देख कर। दयानिधि मारन ने अपने इस सफर को यादगार बताते हुए लिखा कि ’मैं इस सफर को लंबे अरसे तक याद रखूंगा। शुक्रिया कैप्टन। हमें दिल्ली से चेन्नई तक सुरक्षित सफर कराने के लिए आपका धन्यवाद।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!