3 प्रतिशत बढ़ा केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

अब केंद्रीय कर्मचारियों को 28 प्रतिशत से बढ़कर 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। केंद्रीय कैबिनेट ने 3 प्रतिशत महंगााई भत्ते की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इससे 1 करोड़ से ज्‍यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। महंगाई भत्ता कर्मचारियों के वेतन के आधार पर दिया जाता है। डियरनेस अलाउंस की गणना मूल सैलरी पर होती है। महंगाई भत्ते की गणना के लिए एक फार्मूला तय किया गया है। जोकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से तय होता है। अगस्त 2021 में All India Consumer Price Index for Industrial Workers (AI CPI-IW) बढ़कर 123 पर पहुंच गया है। सितंबर के आंकड़े आने हैं। लेकिन, जून, जुलाई और अगस्त के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते (DA Hike) में इजाफा किया गया है।
महंगाई भत्ता ऐसा पैसा है, जो सरकारी कर्मचारियों को उनके रहने.खाने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है। ये पैसा इसलिए दिया जाता है, ताकि महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारी के रहन.सहन के स्तर में कोई फर्क न पडे। ये पैसा सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को दिया जाता है। इसकी शुरुआत दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान हुई थी। उस वक्त सिपाहियों को खाने और दूसरी सुविधाओं के लिए तनख्वाह से अलग यह पैसा दिया जाता था। उस वक्त इसे खाद्य महंगाई भत्ता या डियरनेस फूड अलाउंस कहते थे। भारत में मुंबई से 1972 में सबसे पहले महंगाई भत्ते की शुरुआत हुई थी। इसके बाद केंद्र सरकार सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!