हो जायें सावधान, बिना मास्क कटने लगे हैं चालान

बिना मास्क व शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों के विरूद्ध पुलिस ने चालानी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। देहरादून में बिना मास्क घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस व प्रशासन की सुयंक्त टीम ने अभ्यिान चलाने हुए, 478 व्‍यक्तियों के चालान किये हैं। देहरादून की विभिन्न चेकपोस्ट के साथ शहरभर में अभियान चलाकर प्रशासन व पुलिस की टीम ने चालान किए। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस की टीमों ने आशारोड़ी, आइएसबीटी, रेलवे स्टेशन, पलटन बाजार समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में देखा कि मास्क पहनने व शारीरिक दूरी के नियमों की क्या स्थिति है? इस अभियान में केवल आम लोग ही नहीं बल्कि कई व्यापारी भी मास्क लगाये हुए नहीं दिखे। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सावधानी नहीं बरती जा रही थी। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।
जिन स्थानों/थाना क्षेत्रों में चालानी कार्र्वाईकी गई। उनके नाम और चालानी संख्या की स्थिति इस प्रकार है।
थाना रायपुरए-73
आशारोड़ी- 70
थाना कैंट-69
थाना नेहरू कालोनी- 44
थाना डालनवाला- 42
आइएसबीटी- 40
थाना राजपुरए-35
रेलवे स्टेशनए-30
थाना प्रेमनगरए-30
थाना वसंत विहारए-27
पलटन बाजारए-18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!