मेडीकल स्टोरों पर हुई छापेमारी में मिली एक्सपायरी दवायें,

मेडीकल स्टोर बंद कर भागे संचालक, दो दुकाने सील


अगर आप किसी मेडीकल स्टोर से दवाई खरीद रहें हैं तो उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देख लें। ऐसा न हो कि जिस दवाई को आप अपनी सेहन ठीक करने के लिए ले रहे हैं वह आपकी सेहत बिगाड़ दे। कुछ जगह नशीली दवाएं बिकने की शिकायतों के बाद देहरादून के मेहूंवाला क्षेत्र के मेडीकल स्टोरों पर औषधि नियंत्रण विभाग और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) विजिलेंस की संयुक्त टीम द्वारा की गयी छापेमारी में कई एक्सपायरी दवायें मिली हैं। विभाग ने जनता मेडिकोज व अंसार मेडिकल स्टोर को 7 दिन और श्री गुरु कृपा मेडिकल स्टोर मेहूंवाला को 10 दिन के लिए बंद करा दिया है। इसके अलावा क्रय विक्रय का रिकॉर्ड न होने पर अमन मेडिकोज मेहूंवाला का लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई है। ऋषि विहार, मेहूंवाला में कृष्णा मेडिकल स्टोर पर नशे की दवाएं बिकने की सूचना पर पहुंची टीम के छापे की कार्रवाई करने से पहले ही संचालक दुकान बंद कर फरार हो गया। इस पर दुकान को सील कर दिया गया। जबकि, कार्की मेडिकल स्टोर ऋषि विहार को भी सील कर दिया गया।   इस दौरान टीम ने कई दवाइयों की दुकानों में फार्मासिस्ट न होने, दवाइयों का सही से रखरखाव न करने, के साथ ही साइकोट्रॉपिक दवाओं की खरीद व बिक्री का रिकॉर्ड न होने और कुछ दवाइयों के एक्सपायरी डेट की मिलने जैसी अनियमितताएं पकड़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!