कुख्यात वाल्मिीकि को हत्या की सुपारी देने वाले गिरफ्तार

हरिद्वार जनपद के मंगलौर थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या की योजना बना रहे पौड़ी जेल में बंद कुख्यात हत्यारोपी नरेंद्र वाल्मीकि के शूटरों, अस्लाह सप्लायरों, उसके पुराने साथियों तथा सहयोगियों की निगरानी करते हुए एसटीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
देहरादून की एसटीएफ को अक्टूबर में जेल में बंद अपराधियों एवं उत्तराखंड में सक्रिय व पुराने अपराधियों की तकनीकी एवं भौतिक रूप से निगरानी पता चला कि पौड़ी जेल में बंद कुख्यात हत्यारोपी नरेंद्र वाल्मीकि  मंगलौर थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या की योजना बना रहा है।  साथ ही नरेंद्र ने किसी महिला की हत्या करने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी ली है। इसके बाद एसटीएफ ने नरेंद्र वाल्मीकि के शूटरों, अस्लाह सप्लायरों, उसके पुराने साथियों तथा सहयोगियों की निगरानी शुरू कर दी। एसटीएफ को पता चला कि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर तथा फरीदाबाद क्षेत्र के कुछ गैंगस्टरों से नरेंद्र वाल्मीकि गिरोह के रुड़की निवासी मुख्य शूटर पंकज द्वारा संपर्क किया गया है, और 3 शूटर देहरादून में थाना क्लेमेनटाउन के चंद्रबदनी क्षेत्र में आएंगे। पुख्ता सूचना के बाद एसटीएफ ने आशारोडी चौक पोस्ट के पास से तीनों शूटरों नीरज पंडित (निवासी मोहना फरीदाबाद, हरियाणा) सचिन (निवासी सोरम पट्टी हस्वा,बुढाना मुजफ्फर नगर) तथा अकिंत (निवासी ग्राम सलारपुरा, सहारनपुर) को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, एक तमंचा 312 बोर, दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
जब इन लोगों से कड़ी पूछताछ हुई तो इन्होंने सब कुछ उगल दिया। आरोपियों ने बताया कि पौडी जेल में बंद नेरंद्र वाल्मीकि के कहने पर ही उन्हें पंकज ने बुलाया और बताया कि रुड़की में दो व्यक्तियों पर हमला करना है। बाद में मुखबिर और सर्विलांस के माध्यम से सुपारी देने वालों की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ और थाना क्लेमेनटाउन पुलिस ने राजकुमार त्यागी निवासी ग्राम काशीपुर थाना मंगलौर व नीरज त्यागी निवासी ग्राम तुलसीपुर थाना मंगलौर को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से सुपारी देने में प्रयोग में लाया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!