टूटा-फूटा, पुराना खराब मोबाइल बेचने पर पड़ सकते हैं बड़ी मुसीबत में

अगर आपके पास टूटा-फूटा निष्प्रयोज्य मोबाइल है तो उसे बेचने से पहले सावधान हो जायें। आपका खराब मोबाइल अगर गलत हाथों में पड़ गया तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। साइबर अपराधियों के साथियों का एक गैंग फेरी वालों के माध्यम से इन दिनों शहरों, अर्द्ध शहरी क्षेत्रों और गांवों में फेरी लगाकर टूटे फूटे ,खराब मोबाइलों के बदले फलों, मसालों, रुपयों और अन्य सामान का लालच दे कर पुराने और निष्प्रयोज्य हुए मोबाइल फोन खरीदवा रहा है। कई ग्रामीण महिलाएं और साइबर अपराध से अनजान लोग घर में बेकार पड़े मोबाइल फोन को थोड़े से लालच के चक्कर में आकर बेच रहे हैं। गैंग के यह सदस्य शहरी और ग्रामीण इलाकों से मोबाइल इकठ्ठा कर एकमुश्त रूप से साइबर अपराधियों को बेच देते हैं। साइबर अपराधी पुराने मोबाइल फोनों को ठीक कर उनका इस्तेमाल आनलाइन ठगी आदि गैर कानूनी कार्यों में कर रहे हैं और पुलिस की जांच में वह व्यक्ति आरोपी बन रहा है जिसके नाम से मोबाइल पहले पंजीकृत होता है। अगर आपके पास पुराना और टूटा मोबाइल है और आप उसे निष्प्रयोज्य समझ रहे हैं तो उसे किसी फेरी वाले को बेचना आपकी सबसे बड़ी भूल है। क्योंकि अपराधी तत्व पुराने और खराब मोबाइल फोन की खराबी को सही कर उसे एक्टिवेट कर देते हैं। मोबाइल एक्टिवेट होने के बाद उसे अपनेे दूसरे साथियों के पास भेज दिया जाता हैं, जहां उस मोबाइल को प्रयोग आनलाइन ठगी में किया जाता है। जब कोई अपराधी पकड़ा जाता है तो छानबीन करने पर आरोपी के बजाय उस व्‍यक्ति का नाम सामने आता है, जो पहले उस मोबाइल फोन कोे इस्‍तेमाल करता रहा है और जिसके नाम पर मोबाइल पंजीकृत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!